अक्टूबर महीने में 21 दिन बंद रहेंगे बैंक, ये है छुट्टियों की सूची

नई दिल्ली। बैंक से जुड़े अपने काम सही वक्त पर आप निपटा लें, क्योंकि आगामी अक्टूबर माह में गांधी जयंती, नवरात्रि और कई सारे त्योहार हैं, जिसकी वजह से बैंकों में 21 दिन कामकाज नहीं होगा। अक्टूबर में गांधी जयंती, वाल्मीकि जयंती, नवरात्रि, दशहरा, ईद-ए-मिलाद जैसे कई त्योहार पड़ रहे हैं, जिसकी वजह से बैंक बंद रहेंगे। अक्टूबर की इन छुट्टियों में दूसरे और चौथे शनिवार के साथ रविवार भी शामिल हैं।

हालांकि, अक्टूबर महीने में देश में हर जगह बैंक 21 दिन नहीं बंद रहेंगे, क्योंकि बैंक हॉलिडे राज्यों के हिसाब से अलग-अलग होंगे। इस महीने में पड़ने वाली कुछ छुट्टियां और त्योहार किसी राज्य या क्षेत्र विशेष से संबंधित है।

ये है अक्टूबर में बैंकों की छुट्टियों की सूची:-

-1 अक्टूबर को गंगटोक में अर्ध वार्षिक बैंक क्लोजिंग अकाउंट की वजह से कामकाम प्रभावित रहेगा।

-2 अक्टूबर को महात्मा गांधी जयंती के अवसर पर सभी राज्यों में बैंक बंद रहेंगे।

-3 अक्टूबर को रविवार होने की वजह से बैंकों में सप्ताहिक अवकाश

-6 अक्टूबर को महालया अमावस्या के अवसर पर अगरतला, बेंग्लुरू और कोलकाता में बैंक बंद रहेंगे।

-7 अक्टूबर को मीरा चाओरेन होउबा ऑफ लाइनिंगथोउ सनामही के अवसर पर इंफाल में बैंक बंद रहेंगे।

-9 अक्टूबर का महीने का दूसरा शनिवार होने की वजह से बैंकों में छुट्टी

-10 अक्टूबर को रविवार सप्ताहिक अवकाश होने की वजह से बंद रहेंगे बैंक

-12 अक्टूबर को दुर्गा पूजा (महा सप्तमी) के अवसर पर अगरतला, कोलकाता में बैंक रहेंगे बंद।

-13 अक्टूबर को दुर्गा पूजा (महा अष्टमी) के अवसर पर अगरतला, भुवनेश्वर, गंगटोक, गुवाहाटी, इंफाल, कोलकाता, पटना और रांची में बैंक बंद रहेंगे।

-14 अक्टूबर को दुर्गा पूजा यानी दशहरा (महा नवमी) औश्र आयुथ पूजा के अवसर पर अगरतला, बेंगलुरु, चेन्नई, गंगटोक, गुवाहाटी, कानपुर, कोच्चि, कोलकाता, लखनऊ, पटना, रांची, शिलांग और तिरुवनंतपुरम में बैंक बंद रहेंगे।

-15 अक्टूबर को दुर्गा पूजा यानी दशहरा-विजयादशमी के अवसर पर इंफाल और शिमला को छोड़ अन्य स्थानों पर बैंक बंद रहेंगे।

-16 अक्टूबर को दुर्गा पूजा (दशैन) के अवसर पर गंगटोक में बैंक बंद रहेगा।

-17 अक्टूबर को रविवार को सप्ताहिक अवकाश के अवसर पर बैंक बंद रहेंगे।

-18 अक्टूबर को कटी बिहू के अवसर पर गुवाहाटी में बैंक बंद रहेगा।

-19 अक्टूबर को ईद-ए-मिलाद-ईद-ए-मिलादुन्नबी-मिलाद-ए-शरीफ यानी बारावफात के मौके पर अहमदाबाद, बेलापुर, भोपाल, चेन्नई, देहरादून, हैदराबाद, इंफाल, जम्मू, कानपुर, कोच्चि, लखनऊ, मुंबई, नागपुर, नई दिल्ली, रायपुर, रांची, श्रीनगर और तिरुवनंतपुरम में बैंक बंद रहेंगे।

-20 अक्टूबर को महर्षि वाल्मीकि का जन्म दिन, लक्ष्मी पूजा, ईद-ए-मिलाद के अवसर पर अगरतला, बेंग्लुरू, चंडीगढ़, कोलकाता और शिमला में बैंक बंद रहेगा।

-22 अक्टूबर को ईद-ए-मिलाद-उल-नबी के बाद का शुक्रवार के मौके पर जम्मू और श्रीनगर में बैंक बंद रहेगा।

-23 अक्टूबर को महीने का चौथा शनिवार होने की वजह से बैंकों में छुट्टी।

-24 अक्टूबर को रविवार का सप्ताहिक अवकाश होने की वजह से बंद रहेंगे बैंक।

-26 अक्टूबर को विलय दिवस के अवसर पर जम्मू और श्रीनगर में बैंक बंद रहेंगे।

-31 अक्टूबर को रविवार का सप्ताहिक अवकाश के अवसर पर बंद रहेंगे बैक।

Related Articles

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
3,873FollowersFollow
0SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img

Latest Articles