कथित रूप से कार्य कर रहे विपिन सोलंकी का आइपा से नही कोई नाता- आइपा अध्यक्ष
आज ऑल इंडिया प्रेजिडेंट अवार्डी एसोसिएशन के बोर्ड ऑफ ट्रस्टी की महत्वपूर्ण बैठक गूगल मीट के माध्यम से आयोजित की गई । यह बैठक ट्रस्ट के अध्यक्ष विक्रम कुमार शिवम की अध्यक्षता में आयोजित की गई बैठक में ट्रस्ट के संचालन से संबंधित कई महत्वपूर्ण निर्णय लिये गए । ट्रस्ट के महासचिव अभिषेक पांडेय ने विभिन्न प्रस्तावों को पटल पर रखा जिन पर बोर्ड ऑफ ट्रस्टी ने अपनी राय रखी । बैठक में तय किया गया गया कि अब तक कथित रूप से कार्य कर रहे विपिन सोलंकी जी को ट्रस्ट के संचालन से तत्काल प्रभाव से मुक्त किया जाता है और वह अब किसी भी तरह से ट्रस्ट के संचालन और गतिविधियों में संलिप्त नही रहेंगे, ट्रस्ट की कोशाध्यक्ष सपना सोलंकी को तत्काल प्रभाव से पदमुक्त किया जाता है अब यह दायित्व कार्यवाहक के रूप में महासचिव के पास रहेगा । बैठक में अग्रिम आयोजनों के विषय पर भी चर्चा हुई और यह तय किया गया कि प्रत्येक माह के रविवार को बैठक आयोजित कर संस्था के उद्देश्यों को फलीभूत किया जाएगा ।