लखनऊ। गोरखपुर के होटल में कथित रूप से पुलिस कर्मियों की पिटाई से मनीष गुप्ता की मौत के मामले में समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव ने फिर भाजपा सरकार पर हमला बोला है। उन्होंने कहा है कि पुलिस वालों की गिरफ्तारी न होना दर्शाता है कि ‘जीरो टालरेंस’ भी भाजपाई जुमला है। इसके तार वसूली तंत्र से जुड़े होने की पूरी आशंका है।
अखिलेश यादव ने शुक्रवार को ट्वीट किया कि ‘मनीष गुप्ता हत्याकांड’ में पुलिसवालों की गिरफ़्तारी न होना ये दर्शाता है कि वो फ़रार नहीं हुए हैं उन्हें फ़रार कराया गया है। दरअसल कोई आरोपियों को नहीं बल्कि ख़ुद को बचा रहा है, क्योंकि इसके तार ‘वसूली-तंत्र’ से जुड़े होने की पूरी आशंका है। ‘ज़ीरो टालरेंस’ भी भाजपाई जुमला है।