अगर प्रधानमंत्री मोदी दोबारा जीते तो पाकिस्‍तान में फूटेंगे पटाखे: दिल्ली सीएम अरविंद केजरीवाल

राजधानी दिल्‍ली के मुख्‍यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने एक बार फिर पाकिस्‍तान को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर हमला बोला है और केजरीवाल ने पाकिस्‍तानी PM इमरान खान के शांति वार्ता के प्रस्‍ताव पर सवाल उठाते हुए ट्वीट किया है और केजरीवाल ने सवाल किया, ‘पाकिस्‍तान देश मोदी को क्‍यों जिताना चाहता है? मोदी जी देश को बताएं कि पाकिस्‍तान के साथ उनके कितने गहरे रिश्‍ते हैं? और सभी भारतवासी जान लें कि अगर मोदी जी जीते तो पाकिस्‍तान में पटाखे फूटेंगे.’

इतना ही नहीं आपको बता दें केजरीवाल ने राफेल को लेकर भी ट्वीट किया था और सुप्रीम कोट का हवाला दिया. गौरतलब है कि अरविंद केजरीवाल लोकसभा चुनाव 2019 में कांग्रेस के साथ गठबंधन करना चाहते हैं और इसको लेकर वे कई बार कांग्रेस के पास प्रस्‍ताव भी भेज चुके हैं लेकिन कांग्रेस की ओर से अभी तक गठबंधन पर फैसला नहीं किया गया है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here