डुमराँव वासियों का कहना डुमराँव का बढ़ा मान , अजय राय हुए इंडिया चेंजमकेर अवार्ड से समान्नित।
जिले के अजय को स्किल माइंडस के तहत इंडिया चेंजमकेर अवार्ड से राष्ट्रीय स्तर पर समान्नित किया गया हैं जिससे कि जिले के लोगो मे खुशियो का माहौल बना हुआ है और अजय को लोगो की काफी बधाइयाँ भी मिली, और ज्यादातर सभी गली मोहल्लों में अजय के कामो की प्रशंसा की गयी।


आसपास के लोगों का कहना है कि बहुत कम उम्र में ही समाज को नई दिशा देने वाले अजय ने आज साबित कर दिखाया है कि हौसला के आगे उम्र की कोई तहजीब नही होती लोगों का यह भी कहना हैं कि महज 18 साल की उम्र में ही अजय ने अपने खुद के बल-बुते जो समाज मे कार्य किए हैं अगर उसकी कितना भी प्रशंसा की जाए कम ही होगा। अजय ने अपने पढ़ाई के साथ-साथ एक युवा होने का भी फर्ज निभाया हैं आपको बता दें अजय ने स्वच्छ्ता, अश्लीलता, नशामुक्त, पानी पानी संरक्षण, शिक्षा तथा गरीब व असहाय को मदद करने जैसी समाजिक अद्भुत कार्यो को देखते हुए अजय को स्किल माइंडस फाउंडेशन के तहत राष्ट्रीय स्तर पटना में फाउंडेशन के संस्थापक विपुल शरण श्रीवास्तव, मोटिवेशनल स्पीकर-दिनेश कुमार बिहार के जाने-माने अभिनेता सत्यकाम आनंद एवं देश भर से आए दिग्गजो के बीच अजय को इंडिया चेंज मेकर अवार्ड से UNICEF के ULDP कुमार दीपक के हाथों द्वारा समान्नित किया। आपको बता दें कि अजय राय दक्षिण टोला डुमरेजीनि रोड के रहने वाले लाखनडिहरा पैक्स अध्यक्ष श्री बृजन राय के उनके चार पुत्र में सबसे छोटे हैं