वाराणसी। बड़ागांव थाना क्षेत्र के कोईराजुपर रिंगरोड चौराहे पर शुक्रवार को तेज रफ्तार ट्रक ने यात्रियों से भरी बस में टक्कर मार दिया। हादसे में दस से अधिक बस सवार यात्री घायल हो गए। घायलों की चीख पुकार सुनकर क्षेत्रीय लोग दौड़कर मौके पर पहुंचे। पुलिस को सूचना देकर ग्रामीणों ने बस का खिड़की तोड़कर फंसे यात्रियों और घायलों को बाहर निकाला। तब तक पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया। जहां उनका इलाज चल रहा है।
जौनपुर मड़ियाहूं थाना क्षेत्र के बेलवा से यात्रियों को लेकर एक निजी बस वाराणसी कचहरी के लिए सुबह आ रही थी। बस में स्कूली छात्र-छात्राएं भी सवार थे। लगभग 8.30 बस जैसे ही कोईराजपुर रिंग रोड चौराहे पर पहुंची राजातालाब की ओर से आ रही तेज रफ्तार ट्रक ने बस में टक्कर मार दिया। संयोग ही रहा कि बस ट्रैफिक सिग्नल के पोल और डिवाइडर में टकराकर रुक गई। नहीं तो बस पलटने से जनजानि हो सकती थी।
मौके पर पहुंचे कोईराजपुर, वाजिदपुर, हरहुआ के ग्रामीणों ने बस में फंसे यात्रियों को बाहर निकाला। इसके बाद घायलों को हरहुआ में स्थित निजी अस्पतालों में भर्ती कराया। घायलों में नकई बर्रा निवासी शीला (38), प्रेम शीला (42), मड़ियाहूं ब्रह्म देवा बेलवा निवासी अशोक कुमार (32) ,पंकज (31), पसियाही कठिराव निवासी धर्मेंद्र पटेल (40), मड़ियाहूं बेलवा निवासी प्रमोद सिंह (42), प्रमोद के पुत्र सत्यम सिंह (12), कठिराव, फूलपुर निवासी राजदुलारी (40) है। इनमें तीन यात्रियों की हालत गंभीर बनी हुई है।