राष्ट्रीय जनता दल का भाजपा और खासकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को लेकर चल रहा विरोध बुधवार को कुछ बदला सा दिखा. RJD ने मोदी का विरोध एक अनोखे अंदाज में करते हुए ट्वीट किया, और उसमें नर्सरी राइम – poem ‘जॉनी-जॉनी यस पापा’ को बदल कर ‘मोदी-मोदी यस पापा’ कर दिया , RJD ने इस पूरी राइम को बदल कर अपने ट्वीटर हैंडल पर शेयर किया है और RJD ने इसके साथ लिखा है कि, आने वाले समय में मोदी भक्तों के बच्चे यही कविता पढ़ेंगे.
राष्ट्रीय जनता दल की बनाई कविता कुछ इस तरह से है-
मोदी-मोदी
यस पापा,
ऐनी डवलपमेंट
नो पापा,
वुमन सेफ्टी
नो पापा,
10 करोड़ जॉब
नो पापा,
15 लाख
नो पापा,
ओनली जुमला?
हा हा हा.
पहले भी कई बार RJD बना चुकी है निशाना
पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव के बेटे तेजस्वी यादव जिनकी पार्टी इन दिनों गठबंधन का हिस्सा भी है, कई बार भाजपा को निशाना बना चुकी है. सोमवार को ही तेजस्वी ने कहा था कि, 23 मई को राजनीतिक भूकंप आएगा, जब लोकसभा चुनाव के परिणाम आने शुरू होंगे. आपको मालूम हो इससे पहले भी तेजस्वी ने कई बार रोजगार और भ्रष्टाचार के मुद्दे पर मोदी पर सीधा वार किया है.