अमेरिका में कोरोना थमने का नाम नहीं ले रहा है एक दिन में 2,579 की मौत, ब्राजील और रूस में भी हालात बेकाबू

वाशिंगटन। अमेरिका में कोरोना संक्रमण में गिरावट आने के बावजूद प्रतिदिन औसतन 2,000 मौतें हो रही हैं। अमेरिका में 99 फीसद मामलों में वायरस का डेल्टा वैरिएंट ही मिल रहा है। यही नहीं रूस और ब्राजील कोरोना महामारी की मार से बुरी तरह प्रभावित हैं। एक रिपोर्ट मुताबिक शनिवार को अमेरिका में मौतों का सात दिनों का औसत 2,012 तक पहुंच गया। जबकि शुक्रवार को देश में 2,579 मौतें दर्ज की गईं। 13 सितंबर को कोरोना के दैनिक नए मामलों का आंकड़ा 2.85 लाख तक पहुंच गया था लेकिन उसके बाद से उसमें कमी आई है और शुक्रवार को देश में 1.65 लाख नए मामले दर्ज किए गए। सेंटर्स फार डिजीज कंट्रोल एंड प्रिवेंशन (सीडीसी) ने शनिवार चेताया कि देश में बच्चों की अस्पताल में भर्ती होने की दर बढ़ रही है। देश के शीर्ष संक्रामक रोग विशेषज्ञ डा. एंथनी फासी ने कहा, ‘अब अस्पतालों में ज्यादा बच्चे आ रहे हैं क्योंकि डेल्टा वैरिएंट बड़ों-बच्चों सभी में ज्यादा तेजी से फैलता है।’ वहीं एक रिपोर्ट के मुताबिक एरिजोना में शनिवार को कोरोना संक्रमण से 108 लोगों की मौत हुई जबकि 2,742 नए मामले सामने आए। एरिजोना में अब तक 19,487 लोगों की महामारी से मौत हो गई है। ब्राजील में कोरोना संक्रमण के मामले फिर से बढ़ रहे हैं। ब्राजील संक्रमितों के मामले में दुनिया में तीसरे स्थान पर है। रिपोर्ट के मुताबिक ब्राजील में शनिवार को 150,106 नए मामले सामने आए जबकि 935 लोगों की मौत हो गई।  रूस में बीते 24 घंटों में कोरोना संक्रमण के 20,174 मामले दर्ज किए गए जिसके साथ संक्रमितों का आकड़ा 7,274,928 हो गया है। रूस में महामारी ने बीते 24 घंटे में 793 लोगों की जान ली है।

Related Articles

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
3,873FollowersFollow
0SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img

Latest Articles