मुज़फ्फरनगर:अयोध्या में बाबरी मस्जिद और रामजन्म भूमि के लिए सुप्रीम कोर्ट से आने वाले फैसले को साम्प्रदायिक सौहार्द्र और भाईचारा के साथ स्वीकार करने की पहल का संदेश देने के लिए जनपद मुजफ्फरनगर की रुड़की चौकी के इंचार्ज सुनील कसाना ने लोगों तक आपसी सद्भाव का संदेश पहुंचाने का काम किया।


लोगों से अपने सामाजिक और नागरिक दायित्व निभाने की अपील करते हुए सुनील कसाना ने कहा कि यह जिला आपका है, यहां माहौल बिगड़ने ना दें। असामाजिक तत्वों पर नजर रखें और सोशल मीडिया पर कोई भी भ्रामक प्रचार या गलत टिप्पणी वायरल ना करें और ना ही होने दें। ऐसे लोगों के साथ प्रशासन सख्त से सख्त तरीके अपनाकर निपटेगा। पुलिस प्रशासन पूरी तरह से शांति कायम करने के प्रतिबद्ध है समाज सकारात्मक दृष्टिकोण से सहयोग देगा तो हम बेहतर परिणाम के साथ एक सुखद वातावरण को बनाने में सफल रहेंगे। इस फैसले पर सार्वजनिक टिप्पणी करने से बचें और अपने जनपद को नम्बर वन बनाने के लिए चलाये जा रहे कार्यक्रमों में भागीदार बनें।