असम में मुस्लिम युवकों को पीटकर जबरन जय श्रीराम और पाकिस्तान मुर्दाबाद के नारे लगवाए – वीडियो हुआ वायरल

गुवाहाटीः असम के बारपेटा में मुस्लिम समुदाय के लोगों को कथित तौर पर पीटने और जबरन जय श्रीराम व पाकिस्तान मुर्दाबाद के नारे लगवाने का दुखद मामला सामने आया है पुलिस ने इस मामले में गुरुवार को एख दक्षिणपंथी संगठन के खिलाफ एफआईआर- FIR दर्ज की है, जिसमें आरोप लगाया गया है कि, असम के अल्पसंख्यक समुदाय के सदस्यों के एक समूह पर कथित रूप से हमला किया गया। और उन्हें जय श्री राम और पाकिस्तान मुर्दाबाद के नारे लगाने के लिए मजबूर किया गया।

ऑल असम माइनोरिटी स्टूडेंट्स यूनियन (एएएमएसयू) और नॉर्थ ईस्ट माइनोरिटी स्टूडेंट्स यूनियन (एनईएमएसयू) के संस्थापक ने इस दक्षिणपंथी संगठन के खिलाफ दो एफआईआर-FIR दर्ज कराई है.

पुलिस के मुताबिक, यह घटना मंगलवार रात को उस समय सामने आई जब कथित तौर पर हमले और नारे लगवाने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ।

इस शिकायत में कहा गया कि, दक्षिणपंथी संगठन के सदस्य होने का दावा करने वाले लोगों के एक समूह ने बारपेटा में एक ऑटोरिक्शा रोककर उसमें बैठे युवकों की पिटाई की। अल्पसंख्यक समुदाय से ताल्लुक रखने वाले पीड़ितों से जबरन जय श्री राम, भारत माता की जय व पाकिस्तान मुर्दाबाद के नारे लगवाए गए।

हमलावरों ने पीड़ितों की पिटाई के दौरान इस घटना का पूरा वीडियो भी बनाया और इसे बाद में सोशल मीडिया पर अपलोड भी कर दिया।

इस घटना के संबंध में बारपेटा के कांग्रेस विधायक अब्दुल खालिक ने कहा कि, उन्होंने एसपी से इस घटना के मामले में कार्रवाई करने को कहा है।

Related Articles

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
3,912FollowersFollow
0SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img

Latest Articles