असहाय लोगो को पुलिस ने किया भोजन वितरण

मुज़फ्फरनगर: कोरोना वायरस को लेकर पूरा भारत लॉक डाउन पर है अभी बाजार बंद है रॉड बन्द है और सब लोग घरों में कैद है ।अब गरीब लोगों के सामने रोजी रोटी का संकट आन खड़ा हुआ है ।जिसको देखते हुए केंद्र व प्रदेश सरकार काफी चिंतित नजर आ रही है ।इन लोगो को देखते हुए सरकार ने पुलिस व प्रशासनिक लोगो को इन लोगो को भोजन कराने की जिम्मेदारी दे दी है ।

मुज़फ्फरनगर में पुलिस जहा लोगो को घर मे रहने की अपील कर रही है वहीं गरीब असहाय हजारो लोगो को खाना भी खिला रही है ।मुज़फ्फरनगर पुलिस पूरे जनपद में लगभग कई हजार लोगों के घरों में खाने के पैकिट पहुँचा रही है ।सब लोगो से घरो में ही रहकर शांति बनाए रखने के लिए बोला जा रहा है और उनके घरों में खाने को भेजा जा रहा है ।एसएसपी अभिषेक यादव ने खाने के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि देखिए जब से लॉक डाउन प्रारंभ हुआ है उसके बाद से पहले दिन से ही जिला पुलिस प्रशासन सभी लोगों के द्वारा जो इस प्रकार के गरीब ऐसे लोग हैं जिनकी रोजवाला कि जिंदगी और उनकी जो आय का सोत्र है वह खत्म हो गया है उनको फूड पैकेट उनको राशन उपलब्ध कराए जा रहे हैं।

कम्युनिटी क्वेश्चन तैयार की गई है जिनके माध्यम से उनको खाना प्रोवाइड किया जा रहा है तो इसके अलावा एक हेल्पलाइन नंबर पुलिस ने अलग से जारी की थी कि यदि कोई भी व्यक्ति कुछ अपना इस आपदा के समय में दान करना चाहता है तो वह चाहे 4 पैकेट हो राशन हो तो उस नंबर पर लोड करा दे हमारी टीम उसको कलेक्ट करके उसको भी वितरण कर देगी तो इसमें प्रतिदिन हजारों की तादात में पैकेट और राशन के पैकेट पूरे जनपद में वितरित किए जा रहे हैं प्रशासन के द्वारा पुलिस के द्वारा जनपद के जो लोग इसमें डोनेट करना चाह रहे हैं उनसे भी कलेक्ट कर के दिया जा रहा है और प्रयास अभी चल भी रहा है और लगातार चलता रहेगा सभी लोगों से यही कहा है कि आप अपने घरों से ना निकले आपके गांव मोहल्ले और ठेलो पर सब्जी फल वाले आएंगे।

राशन की दुकान जो आपके घर के पास में है उसको समय दिया गया है सभी व्यवस्थाएं पूरी करें और यदि गांव देहात में भी इस प्रकार की समस्या आती है फूड पैकेट की या राशन की तो उस पर भी अगर कहीं कॉल आ रही है या हमें कोई सूचना दे रहा है तो उस पर लगातार टीम हमारी जा रही है और जो पब्लिक वॉलिंटियर कर रही है उनसे भी सामान लेकर इस प्रकार गांव देहात के क्षेत्रों में भी सामान को वितरण किया जा रहा है।

Related Articles

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
3,912FollowersFollow
0SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img

Latest Articles