मुजफ्फरनगर के जिला अस्पताल में भर्ती मरीजों के साथ यहाँ तैनात डॉक्टर कर रहे दुर्व्यवहार । ऐसा ही एक मामला आज यहाँ देखने को मिला जब 3 दिन से अस्पताल में भर्ती महिला मरीज मीना ने डॉक्टर पर लगाया गम्भीर आरोप। महिला ने कहा कि
डॉ राजीव कुमार डाबरा ने मरीज के साथ गलत लफ्जों का इस्तेमाल किया है मरीज का आरोप है कि डॉक्टर रात मुझे देखना आए थे और डॉक्टर ने एक दवाई लिख कर दी थी जो के हमने मंगा कर खाली थी। उसके बाद डॉ सुबह जब राउंड पर आए तो डॉक्टर ने कहा कि तुम्हारे साथ ऐसा ही होना चाहिए क्योकि तुम मुसलमान हो यहां से भगा दिया जाएंगे मोदी जी इस के इंतजाम में लगे हुए हैं और तुम्हारी इस से भी बदतर हालत कर दी जाएगी।जिसे सुनकर मरीजो में रोष फेल गया नगर के मिमलाना रोड कोतवाली क्षेत्र की रहने वाली है मरीज मीना ने मांग की है कि डॉक्टर के खिलाफ सख्त कार्रवाई होनी चाहिए