आंगनबाड़ी द्वारा गोदभराइ कार्यक्रम आयोजित किया

लन्ढौरा । नगर पंचायत लन्ढौरा में वरिष्ट आंगनबाड़ी द्वारा कन्या भ्रूण हत्या रोकने हेतु गोदभराई कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमें आंगनबाड़ी सुपरवाइजर ने महिलाओं को समानीत किया । सोमवार को आंगनबाड़ी केंद्र संख्या पांच पर वरिष्ट आंगनबाड़ी ममता देवी , उषा, कहकसा, द्वारा महिलाओं की गोदभराई अनपरासन जन्मउत्सोह कार्यक्रम बनाया गया । गोदभराई कार्यक्रम में महिला को फलों की टोकरी देकर सम्मानित किया गया वही नन्ही बच्चियों का जन्म दिवस भी ढोलक व महिला संगीत के साथ धूमधाम से मनाया गया । कार्यक्रम में नन्ही बच्चियों को कपड़े भी वितरित किये गये । आंगनबाड़ी सुपरवाइजर शकुंतला ने महिलाओं को बताया है देश में बढ़े रहे कन्या भ्रूण हत्या मामले जो बहुत गलत है । आज बेटी देश अपनी वीरता दिखाकर देश का नाम रोशन कर रही है । आज देश के हर विभाग में बेटी हर उच्च पद पर आसीन है राजनीति से सरकारी विभागों में बेटों के बराबर देश सेवा में अपना योगदान दे रही है ।देश की हर महिलाओं को कन्या भ्रूण हत्या के खिलाफ अपनी आवाज बुलंद करनी चाहिये जिससे भ्रूण हत्या रोकी जा सके । इस मौके पर केंद्र पांच आंगनबाड़ी संगीता , कुसुम , कुंती , प्रतिज्ञा , साहनया , व आंगनबाड़ी सहायका आदि मौजूद रही ।

रिपोर्ट – सोनू कुमार

Related Articles

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
3,785FollowersFollow
0SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img

Latest Articles