गाजीपुर। जनपद के शहर कोतवाली क्षेत्र के चक अब्दुलवाहा गांव में बीती रात्रि में आकाशीय बिजली की चपेट में आने से 2 लोगों की मौत हो गयी। इस घटना में दो लोग झुलस गए, जिनका इलाज चल रहा है।
पुलिस के अनुसार घटना सदर कोतवाली क्षेत्र के चक अब्दुलवाहा गांव की है। जहां आकाशीय बिजली गिरी है। आकाशीय बिजली की चपेट में आने से 4 लोग झुलस गये। जिसमें दो लोगों की मौके पर मौत हो गयी। जबकि घटना में झुलसे दो लोगों का जिला अस्पताल में इलाज चल रहा है।
चक अब्दुलवाहा गांव में हो रही बारिश से बचने के लिए रामायण बिंद, गोविंद, बाबूलाल और देवशरण रुके हुए थे। इसी दौरान आकाशीय बिजली गिरी। जिसकी चपेट में आने से रामायण 55 और गोविंद 35 की मौत हो गयी। जबकि बाबूलाल और देवशरण झुलस गया। जिनका जिला अस्पताल में इलाज चल रहा है। शहर कोतवाली के प्रभारी ने बताया कि इस घटना में दो लोगों की मौत हो गयी है जबकि दो लोगों का इलाज चल रहा है। इस घटना में एक ही गांव के दो लोगों की मृत्यु और दो लोगों के घायल होने से पूरे गांव में आकर मच गया।