आज सुल्तानपुर की अदालत में पेश होंगे अरविंद केजरीवाल

लखनऊ। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल सोमवार सुबह आठ बजकर 20 मिनट पर लखनऊ हवाईअड्डे पहुंचे और उसके तुरंत बाद सुल्तानपुर के लिए रवाना हो गए।

केजरीवाल आज 2014 के लोकसभा चुनाव में एक जनसभा के दौरान आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन के मामले में सुल्तानपुर की एक अदालत में पेश होंगे। यह मामला केजरीवाल और कुमार विश्वास सहित अन्य को लेकर है।

उल्लेखनीय है कि केजरीवाल ने 2014 के लोकसभा चुनावों में वाराणसी से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ चुनाव लड़ा था।

बाद में केजरीवाल शाम को सरयू आरती में शामिल होने अयोध्या पहुंचेंगे। वह मंगलवार को हनुमानगढ़ी और रामलला मंदिर में पूजा-अर्चना करेंगे और फिर अयोध्या में संवाददाता सम्मेलन को सम्बोधित करेंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here