रूद्रपुर। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने मंगलवार शाम को संजय नगर खेड़ा में स्थलीय निरीक्षण कर बारिश से हुए जल भराव की स्थिति का जायजा लिया। उन्होंने अतिवृष्टि से प्रभावित क्षेत्रों का हवाई निरीक्षण भी किया। मुख्यमंत्री ने प्रदेश की जनता से धैर्य बनाये रखने की अपील की है।


उन्होंने जिलाधिकारी को प्रभावित क्षेत्रों के लोगों को सुरक्षित स्थान पर पहुंचाने, रहने, भोजन आदि की समुचित व्यवस्था सुनिश्चित कराने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि अतिवृष्टि से हुए नुकसान की भरपाई के लिए सरकार द्वारा हर सम्भव सहयोग किया जाएगा। उन्होंने कहा कि इस आपदा के कारण जिन परिवारों में जनहानि हुई है, उनके आश्रितों को चार लाख रुपये का मुआवजा दिया जाएगा। उन्होंने आपदा पीड़ितों से मुलाकात की और कहा कि सरकार द्वारा सभी जरूरी इंतजाम किये जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि यह एक दैवीय आपदा की घड़ी है, इस परिस्थितियों में सभी के सहयोग से इस आपदा से निपटा जायेगा। उन्होंने रेस्क्यू मे लगे एनडीआरएफ, पुलिस के जवानों का हौसला भी बढ़ाया।
इस दौरान स्वास्थ्य, उच्च शिक्षा, प्रोटोकॉल और सहकारिता मंत्री डॉ. धन सिंह रावत, विधायक राजकुमार ठुकराल, पुलिस महानिदेशक अशोक कुमार, जिलाधिकारी रंजना राजगुरू, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डीएस कुंवर, मुख्य विकास अधिकारी आशीष भटगांई आदि उपस्थित रहे।