मीरजापुर। लालगंज क्षेत्रान्तर्गत बबूरा भैरव दयाल ब्रिज पर सोमवार की सुबह दो ट्रकों में टक्कर हो गई। दुर्घटना में एक ट्रक चालक की मौत हो गई और दूसरे चालक को चिकित्सकों ने मंडलीय चिकित्सालय रेफर कर दिया।
ट्रक संख्या यूपी 65 एफटी 1531 तथा डब्ल्यूबी 8168 की आमने-सामने टक्कर होने से दोनों ट्रकों के चालक गम्भीर रूप से घायल हो गए। सूचना पर बरौधा चौकी पुलिस मौके पर पहुचकर घायलों को इलाज के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र लालगंज भेजा, जहां इलाज के दौरान विजय शंकर तिवारी (55) पुत्र स्व. बद्री तिवारी निवासी दुगुना थाना कोइरौना जनपद भदोही की मृत्यु हो गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा और विधिक कार्रवाई में जुट गई। वहीं गम्भीर रूप से घायल दूसरे ट्रक चालक को मंडलीय चिकितसालय रेफर कर दिया।