असम। बिश्वनाथ जिला आबकारी विभाग की टीम ने अभियान चलाकर बिहाली के डेका पथार इलाके से भारी मात्रा में अवैध रूप से लायी गयी अंग्रेजी शराब को जब्त किया है।


शोणितपुर जिला आबकारी अधीक्षक देवजीत नाथ के नेतृत्व में बिश्वनाथ जिला आबकारी विभाग ने शनिवार की सुबह गुप्त सूचना के आधार पर अभियान चलाकर बिहाली के मोनाबारी चाय बागान इलाके में स्थित डेका पथार से भारी मात्रा में अरुणाचल प्रदेश में निर्मित और बिक्री के लिए अंग्रेजी शराब को जब्त किया है।
जब्त की गयी अवैध शराब की कीमत लगभग तीन लाख रुपये आंकी की गई है। आबकारी विभाग इस संबंध में एक प्राथमिकी दर्ज कर मामले की जांच कर रही है।