आम के बाग मे गुलदार का शव मिलेने से फैली सनसनी
वन विभाग की टीम मौके पर पहुँची
सहारनपुर:- थाना बेहट क्षेत्र के गांव रामपुर कलां में नाहर सिंह सैनी के आम के बाग में गुलदार का शव मिलने से मची सनसनी, बताया जा रहा है कि रात में पेड़ पर चमगादड़ को पकड़ने के प्रयास में गुलदार को लगा हाईटेंशन लाइन का करंट, मोके पर हुई मौत, वन विभाग की टीम मौके पर, जांच पड़ताल शुरू।

