नई दिल्ली लोकसभा सीट अंतर्गत मोतीनगर विधानसभा क्षेत्र में आम आदमी पार्टी के प्रत्याशी बृजेश गोयल के समर्थन में रोड शो कर रहे सीएम अरविंद केजरीवाल को सुरेश नाम के एक शख्स ने अचानक गाड़ी के ऊपर चढ़कर थप्पड़ मार दिया, अब आरोपी सुरेश ने पुलिस को बताया है कि, उसने थप्पड़ क्यों मारा.
आरोपी सुरेश ने पुलिस को बताया, ‘वह केजरीवाल को नही बल्कि आप विधायक शिवचरण गोयल को थप्पड़ मारना चाहता था लेकिन गलती से केजरीवाल को लग गया.’
वहीँ मिली जानकारी के अनुसार सुरेश से मोतीनगर थाने में सख्ती से पूछताछ हुई और डीसीपी मोनिका भारद्वाज ने जानकारी दी कि, आरोपी सुरेश कैलाश पार्क में स्पेयर पार्ट्स का काम करता है
इस घटना पर आम आदमी पार्टी की विधायक अलका लांबा ने कहा कि, ‘यह शर्मनाक, बेहद दुर्भाग्यपूर्ण घटना है और मैं कड़े शब्दों में इसकी निंदा करती हूं, लोकतांत्रिक तरीक़े से चुने गए जनता के प्रतिनिधि पर इस तरह का हमला लोकतंत्र पर हमला है, वहीँ उन्होंने यह भी कहा कि, हर बार सुरक्षा से समझौता क्यों किया जा रहा है? अपनी बात को रखे जाने के बहुत से तरीक़े हो सकते हैं और हिंसा कभी भी नहीं की जानी चाहिए.’
आपको बता दें मोतीनगर, नई दिल्ली लोकसभा क्षेत्र में आता है और मोतीनगर, दिल्ली विधानसभा सीट भी है जहां से फिलहाल आप के शिव चरण गोयल विधायक हैं.