मथुरा। कोसीकलां थानाक्षेत्र की गोपाल बाग पुलिस चौकी क्षेत्र अंतर्गत बुधवार आर्थिक तंगी के चलते एक महिला ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। बताया जा रहा है कि दो वर्ष पूर्व उसके पति की मौत हो चुकी है। कोसीकलां थाना क्षेत्र की गोपाल बाग पुलिस चौकी क्षेत्र निवासी करीब 40 वर्षीय संगीता पत्नी अशोक का शव बुधवार उसके कमरे में फांसी पर लटका होने की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को नीचे उतरवाया और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मृतका के चार बच्चे हैं। सबसे बड़ा पुत्र 12 वर्ष है। दो वर्ष पहले उसके पति की मोत हो चुकी थी। परिजनों के अनुसार बुधवार सुबह जब सब सोकर जागे तो संगीता का शव फंदे पर लटका मिला था। उसके पति अशोक की मौत दो वर्ष पूर्व हो चुकी है, जिसकी वजह से आर्थिक परेशानी के कारण मृतका तनाव में थी।