सम्राट इंटर कॉलेज में स्काउट एंड गाइड का समापन!

इंटर कॉलेज में स्काउट एंड गाइड का समापन


मुज़फ्फरनगर:सम्राट इटंर कालेज में पिछले तीन दिन से चल रहे हिन्दुस्तान स्काउट एण्ड गाइड उत्तर प्रदेश के तत्वाधान में आयोजित शिविर का समापन किया गया।शिविर में बच्चों ने गांठे बांधना और तम्बू निर्माण सहित कई प्रकार का प्रशिक्षण लिया।


मिमलाना रोड स्थित सम्राट इंटर कालेज में कक्षा 6 से 12 तक बालक एवं बालिकाओं का स्काउट गाइड शिविर प्रवेशिका पद के प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया।


शिविर में बच्चों की टोली बनाना, दल की जानकारी, प्राथमिक चकित्सा,स्ट्रेचर, गांठ बांधना, मीनारे बनाना, तम्बू निर्माण, प्रार्थना,झण्डा गान,नियम, प्रतिज्ञा, नियम और स्वास्थ आदि की जानकारी जिला संगठन कमिश्नर विश्वास कपिल के संरक्षण में प्रशिक्षक आशीष कुमार (जिला संगठन आयुक्त मुरादाबाद) के साथ विद्यालय के स्काउट मास्टर आसिफ व गाइड कैप्टन इरफाना अंजुम का विशेष


सहयोग रहा। शिविर का समापन विद्यालय के चेयरमैन डॉ.सम्राट एंव प्रबंधक हाजी इकबाल ने ध्वजारोहण किया।
जिला हेडक्वार्टर कमीश्नर हिन्दुस्तान एण्ड गाइड डा. अरशद सम्राट व जिला आयुक्त हिन्दुस्तान स्काउट एण्ड गाइड डॉ. रणवीर सिंह के संरक्षण में संचालित हुआ। इस अवसर पर डॉ. सम्राट ने कहा कि बच्चों ने मेहनत और लगन से कार्य किया है। भविष्य में भी इसी प्रकार मेहनत और लगन के साथ देश का नाम ऊंचा करें। हिन्दुस्तान स्काउट एण्ड गाइड द्वारा कैम्प के अंतर्गत किये गये कार्य में प्रथम


पेथंर ग्रुप में साकिब, नजराना, नगमा, नाजिम और द्वितीय किंग कोबरा ग्रुप में नशरा, आफिया, जुबैरिया,को मेडल देकर सम्मानित किया।
इस समारोह में ब्राइट फ्यूचर सोसायटी के अध्यक्ष फैसल काजमी, हयूमेनिटी वैलफेयर सोसायटी के सचिव एम.शाहवेज,आर एन पब्लिक स्कूल के प्रधानाचार्य हाफिज अताउल्लहक, सम्राट पब्लिक स्कूल की प्रधानाचार्या नुसरत परवीन,मदरसा फैज-ए- नासिर से कारी शाहिद हुसेनी, डॉक्टर आरिफ थानवी, आरिफ सिद्दीकी, जैनब सम्राट, एवं सम्राट इंटर कॉलेज के अध्यापक हासिर, रजत, बिलाल खान, जेबा फैजानी, मोहिनी, शगुफा, फातिया, शिवानी, सरिता, पूनम मित्तल, शिखा वर्मा आदि उपस्थित रहे।

Related Articles

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
3,912FollowersFollow
0SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img

Latest Articles