मुजफ्फरनगर: 31 अक्टूबर 2019 मोहल्ला सरवट में कांग्रेस पार्टी के युवा नेता मोहम्मद सदाकत आलम के निवास पर आज स्वर्गीय इंदिरा गांधी के पुण्यतिथि पर 2 मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजलि अर्पित की गई इस पर कांग्रेस के शहर अध्यक्ष Junaid Rauf ने कहा की भारत की महिला प्रथम प्रधानमंत्री श्रीमती इंदिरा गांधी द्वारा किए गए कार्यों पर रोशनी डाली एवं उनके बताए मार्ग पर चलने का आह्वान सभी कांग्रेसजनों साथिया इस मौके पर युवा नेता मोहम्मद सदाकत आलम कहा कि स्वर्गीय इंदिरा गांधी के कार्यों को भुलाया नहीं जा सकता सभी कांग्रेसजनों को उनके बताए चलना चाहिए इस मौके पर गुफरान काजमी काजी सुल्तान दिलशाद त्यागी हाफिज इमरान मोहम्मद आमिर सैफी सद्दाम से भी नवाब समीर आलम मोहम्मद साबिर समद शेख नईम छतरी आदि मौजूद थे