2019 IPL में Andre Russell विपक्षी टीमों के लिए बड़ा खतरा बने हुए है। दुनिया के दिग्गज गेंदबाज आजकल रसल के आगे बेबस नज़र आ रहे है। अब तक के खेले गए मैचों में रसल ने हर फिरकी और तेज़ गेंदबाजों की बराबर खबर ली है।
लेकिन एक ऐसा भी गेंदबाज है जिनके पास रसल को रोकने का अस्त्र है। वह गेंदबाज कोई और नहीं बल्कि KKR के फिरकी गेंदबाज और रसल के टीममेट कुलदीप यादव है।
कुलदीप यादव ने रसल के कमजोरी को भांपते हुए कहा कि विश्व कप में वेस्ट इंडीज के इस विस्फोटक बल्लेबाज को रोकने के लिए उनके पास पर्याप्त अस्त्र हैं।
कुलदीप ने कहा, ‘उसे टर्न लेती गेंदों का सामना करने में कुछ परेशानी होती है। अगर गेंद टर्न ले रही हो तो यह उसकी कमजोरी है।’ उन्होंने कहा, ‘केवल यही नहीं, मैंने विश्व कप में उसके लिए अलग अलग तरह की योजनाएं बनाई हैं। मैं जानता हूं कि उसे कैसे रोकना है और इस बारे में मेरी सोच स्पष्ट है।’
क्यों विपक्षी टीम के लिए खतरा है रसल?
रसेल ने KKR की तरफ से आईपीएल में अब तक बेहतरीन प्रदर्शन किया है। उन्होंने केवल 121 गेंदों पर 257 रन बनाए हैं और उनका स्ट्राइक रेट 212.39 है। अपने पांच पारियों में उन्होंने अब तक 28 छक्के जड़े हैं।