चुनावी मौसम में हर आम से लेकर खास लोग राजनीति एक्टिविटी को लेकर सचेत दिख रहे हैं जो एक लोकतांत्रिक देश के लिए अच्छा संकेत है।
इसी सिलसिले में बॉलीवुड डायरेक्टर फराह खान ने अपने ट्वीट के जरिए लोगों के सामने कुछ ऐसी बातों का खुलासा किया है जिसपर विवाद हो सकता है।
दरअसल, फराह खान ने आरोप लगाया है कि अंबानी का अस्पताल पीएम मोदी का प्रचार कर रहा है। उन्होंने अपनी ट्वीट में लिखा कि, ‘मेरी दोस्त मुंबई के अंबानी अस्पताल में भर्ती हुई थी उसने बताया कि अस्पताल ने जितने भी चैनल सबस्क्राइब किए हैं, सिर्फ मोदी को दिखा रहे हैं’।
उन्होंने आगे लिखा कि, उन्हें हैरत है कि सबस्क्राइब किए गए चैनलों में से एक में भी विपक्ष को नहीं दिखाया जा रहा है। इसलिए जब बीजेपी कहती है कि मीडिया खरीदा जा सकता है तो उन्हें पता होना चाहिए कि जैसा उन्होंने किया था।
आपको मालूम हो कि राजनीति में फराह खान खासी दिलचस्पी है और उनके इसका सबूत है। फराह खान हर बड़े मुद्दे पर अपनी राय रखते हैं। जिसकी वजह से उन्हें सोशल मीडिया ट्रोलर्स का सामना करना पड़ता है।