आम चुनाव को लोकतंत्र का महापर्व कहा जाता है, भले बड़े शहरों में व्यस्त लोग इस बात से रिलेट न कर पाए लेकिन चुनाव के दौरान यूपी-बिहार कभी निकल जाए तो आपको एहसास होगा कि लोकतंत्र का यह महापर्व ईद, दिवाली, क्रिसमस जैसे त्योहारों की तरह पूरे उत्साह से मनाया जाता है।
इसी सिलसिले में बनारस के अस्सी घाट के पास नगीना और रत्नों दुकान करने वाले सलीम शिवालवी के उपर चुनावी रंग में इस कदर चढ़ा है कि उन्होंने शायराना अंदाज में बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह के लिए कुछ ऐसा बोल गए जिसे सुन अमित शाह और पीएम मोदी भी खूश होंगे।
सलीम से जब पूछा गया कि क्या इस बार भी हवा बीजेपी के पक्ष में हैं तो उन्होंने शायरना अंदाज़ में जवाब देते हुए कहा-
“हुकूमत मशविरे गर मेरे तैयार हो जाए
तो यह मुमकिन नहीं कश्मीर में फिर रार हो जाए
चले जाए अमित शाह पाक में कुछ रोज़ के खातिर
कसम से पाक में भी भाजपा सरकार हो जाए”
बता दें कि पीएम मोदी अपने नामांकन से पहले वाराण्सी में रोड शो कर रहे हैं। पीए मोदी शुक्रवार को अपना पर्चा भरेंगे।