कोलकाता। पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने पेट्रोल-डीजल की बेतहाशा बढ़ती कीमतों पर गंभीर रूप से चिंता व्यक्त करते हुए सोमवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखकर ईंधन पर लगाये जाने वाले करों में कटौती किये जाने का आग्रह किया।
सुश्री बनर्जी ने प्रधानमंत्री को लिखे पत्र में कहा, “आश्चर्य की बात है कि देश के कई राज्यों में पेट्रोल के खुदरा दाम अभूतपूर्व रूप से 100 रुपये प्रति लीटर से पार पहुंच गया है।”
उन्होंने आगे कहा, “आपकी सरकार ने गत मई में आठ बार और जून में छह बार पेट्रोल-डीजल के मूल्यों में वृद्धि की और इनमें भी सप्ताह में चार बार। इस बढ़ोतरी ने आम लोगों पर व्यापक प्रतिकूल असर पड़ा है और इससे मुद्रास्फीति काफी बढ़ी है।”