मुज़फ्फरनगर: देश में जहां धीरे-धीरे ईद उल अजहा का त्योहार नजदीक आता जा रहा है तो वही मुस्लिम समाज द्वारा कुर्बानी के लिए बकरे की खरीद-फरोख्त भी शुरू हो गई है। जनपद मुजफ्फरनगर की अगर बात करें तो जनपद मुजफ्फरनगर में विगत दिवस जिलाधिकारी सेल्वा कुमारी जे व एसएसपी अभिषेक यादव द्वारा मुस्लिम समाज के लोगों के साथ बैठक आयोजित की गई थी। इसमें ईद उल अजहा के त्यौहार पर घरों में ईद मनाने की अपील जिला प्रसासन द्वारा क़ई गई थी।
वहीं जनपद मुजफ्फरनगर की बात की जाए तो वही धीरे-धीरे जनपद के अंदर ईद उल अजहा पर कुर्बानी के लिए बकरों की खरीद परोख्त शुरू हो गई है।
अगर बकरे की कीमत की बात की जाए तो एक बकरा ₹10000 से शुरू होकर 100000 से 200000 तक का बकरा बाजार में बिक जाता है लेकिन वैश्विक महामारी कोरोना वायरस के चलते हुए फिर भी कुर्बानी के लिए ईद पर बकरे की खरीद परोख्त मुस्लिम समाज के लोग अपनी हैसियत के अनुसार कर रहे हैं।