मुज़फ्फरनगर
ईद उल अजहा के मौके पर साफ सफाई,लाइट व पानी की व्यवस्था की जाए दुरुस्त,संबंधित अधिकारियों को दिए आदेश
कचहरी परिसर स्तिथ पंचायत सभागार कक्ष में जिलाधिकारी सेल्वा कुमारी जे व एसएसपी अभिषेक यादव ने ईद उल अजहा के मौके पर एक शांति समिति की बैठक आयोजित की गई।जिसमें शहर के गणमान्य लोग मौजूद रहे।इस दौरान जिलाधिकारी सेल्वा कुमारी जे ने कहा कि जिस तरह कावड यात्रा सकुशल सम्पन्न हुई है ठीक उसी तरह ईद उल अजहा (बकरा ईद) का पर्व भी हर्षोल्लास के साथ मनाया जाएगा।जिलाधिकारी ने सम्बन्धित अधिकारियों को दिशा निर्देश दिए है कि ईद उल अजहा (बकरा ईद) के अवसर पर तीन दिन तक बिजली,पानी,व सफाई की विशेष व्यवस्था की जाए।ओर साथ ही कहा कि सभी मोहल्ले व ईदगाह के आसपास साफ सफाई की जाए।जिलाधिकारी ने कहा है कि कुर्बानी के जानवरों के अवशेष को सुव्यवस्थित तरीखे से निस्तारित कराए।किसी भी स्थान पर जानवरो के अवशेष पड़े हुए नही होने चाहिए।वही एसएसपी अभिषेक यादव ने कहा है कि कोई भी नई परंपरा नही मनाई जाएगी,जो कार्य पिछले सालों से होता आ रहा है उसी के अनुरूप ईद उल अजहा का पर्व मनाया जाएगा।ईद उल अजहा का पर्व शांति पूर्वक मनाया जाएगा,चप्पे चप्पे पर पुलिस की नजर रहेगी,ओर हमारे सभी पुलिस कर्मी भ्रमण शील रहेंगे।