दिल्ली: आज ईद का चांद नज़र आ गया है। देश में कल यानी 25 तारीख सोमवार को ईद-उल-फ़ितर का त्योहार मनाया जाएगा। इस बार indiaplusnews.com की टीम देशवासियों से अपील करती है कि इस बार गले मिलकर, हाथ मिलाकर ईद की मुबारकबाद ना दें। इस बार आप सोशल मीडिया के ज़रिए घर पर ही रहकर लोगों को ईद की मुबारकबाद पेश करें।


आपको बता दें कि देश इस समय कोरोना वायरस महामारी से बेहाल है। 1 लाख से ज्यादा मामले देश में सामने आ चुके है 3 हजार के करीब मौत हो चुकीं हैं। इसलिए इस बार की ईद ‘घर वाली ईद’। “स्वस्थ, स्वच्छ और खुशियों वाली ईद इस बार घर वाली ईद। “

