उज्जैन। एक विवाहिता ने सास ससुर द्वारा आए दिन प्रताड़ित किए जाने से तंग आकर जहरीला पदार्थ खा लिया। उपचार के दौरान उसकी जिला अस्पताल में मृत्यु हो गई। पुलिस ने मर्ग कायम किया है।
राघवी थाना पुलिस ने बताया कि सिमरोल निवासी रीता पति शंकरलाल ने जहरीला पदार्थ खा लिया। हालत बिगड़ने पर उसे उसका बेटा अंकित एवं परिजन महिदपुर हास्पिटल ले गए। जहां से उज्जैन जिला हॉस्पिटल रैफर किया गया। यहां उसकी उपचार के दौरान मौत हो गई। बेटे ने पुलिस को बताया कि उसके दादा-दादी आए दिन मां से विवाद करते थे। पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच में लिया है।