लगातार हो रही वर्षा को देखते हुए 19/08 /2019 पहाड़ी क्षेत्रों में सभी स्कूलों एवं आंगनवाड़ी केंद्रों में अवकाश l तीर्थपाल सिंह मुख्य अधिशासी अधिकारी जनपद आपदा प्रबंधन प्राधिकरण अपर जिलाधिकारी उत्तरकाशी तथा सी0 रविशंकर जिलाधिकारी देहरादून द्वारा 19/08/2019 का अवकाश घोषित किया गया समस्त शिक्षक एवं शिक्षणेत्तर कर्मचारी नियमित रूप से विद्यालय में उपस्थित रहेंगे भारत मौसम विज्ञान विभाग, देहरादून द्वारा उत्तराखंड राज्य के लिए जारी मौसम पूर्वानुमान दिनांक 18/08/2019 के अनुसार जनपद देहरादून में अगले 24 घंटो में अत्यधिक वर्षा की चेतावनी दी गई है ऐसे में जनपद के शासकीय गैर शासकीय एवं निजी स्कूलों में कक्षा एक से बारह तक अध्ययनरत छात्र छात्राओं के साथ किसी भी प्रकार की अप्रिय घटना न होने पाएे। उक्त के दृष्टिगत जनपद देहरादून मॆ कक्षा 1 से 12 बारह तक संचालित समस्त शैक्षणिक संस्थाओं और आंगनवाड़ी केंद्रों में दिनाक 19/08/2019 को एक दिन का अवकाश घोषित किया जाता है ।अतः एवं जनपद देहरादून में संचालित समस्त शासकीय गैर शासकीय एवं निजी स्कूलों के साथ सभी आंगनवाड़ी केंद्र दिनाक19/08/2019 को बंद रहेंगे मुख्य शिक्षा अधिकारी देहरादून एवं जिला कार्यक्रम अधिकारी देहरादून को निर्देशित किया जाता है।की समस्या शैक्षणिक संस्थाओ एवं आंगनबाड़ी केन्द्रों में उक्त आदेश का अनुपालन सुनिश्चित कराएंगे