उत्तराखंड : जौलीग्रांट एयरपोर्ट पहुंचे रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, मुख्यमंत्री ने किया जोरदार स्वागत

देहरादून। केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह वायुसेना के विशेष विमान से शुक्रवार सुबह जौलीग्रांट एयरपोर्ट पहुंचे। एयरपोर्ट पहुंचने पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी, पूर्व मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत, कैबिनेट मंत्री हरक सिंह रावत, प्रदेश भाजपा अध्यक्ष मदन कौशिक आदि ने उनका फूल मालाओं से स्वागत किया।

इसके बाद रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह एयरपोर्ट से ही हेलीकॉप्टर में सवार होकर पौड़ी के लिए रवाना हो गए।

रक्षा मंत्री पौड़ी में वीर चंद्र सिंह गढ़वाली के पैतृक गांव में उनकी प्रतिमा और स्मारक का लोकार्पण करेंगे। वहीं सहकारिता विभाग की ओर से संचालित दीनदयाल उपाध्याय योजना के तहत 5 लाख तक के ब्याज मुक्त ऋण के चेक वितरित करेंगे। साथ ही वह घसियारी किट योजना का भी शुभारंभ करेंगे।

केंद्रीय रक्षा मंत्री के साथ में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी, केंद्रीय राज्य मंत्री अजय भट्ट, पूर्व मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत, प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक, स्वास्थ्य मंत्री धन सिंह रावत भी मौजूद रहेंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here