

स्थान – मंगलौर
स्लग – ट्रक चोरी का खुलासा
मंगलौर कोतवाली में वरिष्ट पुलिस अधीक्षक हरिद्वार ने प्रेस कॉन्फ्रेंस ट्रक चोरी का खुलासा किया है , वरिष्ट पुलिस अधीक्षक ने बताया कि 17 अगस्त की रात में चोरो द्वारा मंगलौर कोतवाली क्षेत्र के मंडावली गांव से 2 ट्रक चोरी किये गए थे । जिसकी सूचना ट्रक स्वामी द्वारा मंगलौर पुलिस को दी गई थी इस सूचना पर पुलिस टीम द्वारा जांच पड़ताल करते हुए दोनो ट्रक ग्राम बसेड़ा थाना छपार जिला मुज्जफरनगर से बरामद कर लिए गए और ट्रक चोरो को घेराबन्दी करते हुए मौके से गिरफ्तार किया गया। पुलिस की पूछताछ में अभियुक्तो ने बताया गया की इनके द्वारा पहले भी कई ट्रक चोरी किये गए हैं चोरी करने के बाद ये लोग चोरी के ट्रको पर एक्सीडेंटल गाड़ियों के काजगत लगा कर महंगे दामो में बचते थे
1 गिरफ्तार अभियुक्त अंसार पुत्र लियाकत ग्राम खेड़ी फीरोजाबाद थाना ककरौली जिला मुज्जफरनगर
2 गिरफ्तार अभियुक्त मुस्तकीम पुत्र मुंतियाज ग्राम छपरा थाना छपार जिला मुज्जफरनगर
1 बाईट : सेंथिल अबूदई (वरिस्ठ पुलिस अधीक्षक हरिद्वार)

