उत्तराखंड में अमित शाह ने मुख्यमंत्री घसियारी कल्याण और पैक्स कंप्यूटराइजेशन योजना का किया शुभारंभ

देहरादून। केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह ने शनिवार को यहां के बन्नू स्कूल मैदान में महत्वाकांक्षी मुख्यमंत्री घसियारी कल्याण योजना और पैक्स कंप्यूटराइजेशन सहित कई योजनाओं का शुभारम्भ किया।

इस कार्यक्रम का प्रदेश के 950 स्थानों पर लाइव प्रसारण किया जा रहा है। इसमें 650 पैक्स समित, सहकारी बैंकों के जिला मुख्यालय एवं अन्य 300 बैंक शाखाओं सहित 40 साइलेज वितरण केन्द्र शामिल हैं। पैक्स समितियों एवं बैंक शाखाओं में संबंधित प्रबंधक, अधिकारी, समिति के सदस्य एवं स्टॉफ मौजूद हैं। मुख्यमंत्री घसियारी कल्याण योजना का शुभारम्भ होते ही साइलेज वितरण केन्द्रों पर विभागीय कार्मिकों की ओर से लाभार्थियों को साइलेज के पैकेज वितरित किया गया।

इस मौके पर विभागीय पत्रिका ‘सहकार से समृद्ध’ का विमोचन करेंगे। साथ ही दीनदयाल उपाध्याय किसान कल्याण योजना के अंतर्गत लाभार्थियों को चेक भी वितरित करेंगे। इसके उपरांत केन्द्रीय गृह मंत्री जनसभा को भी संबोधित करेंगे।

अमित शाह के स्वागत के लिए राज्य सरकार की ओर से उन्हें उपहार स्वरूप विशेष रूप से तैयार की गई ‘गंगाजली’ एवं उत्तराखंड के पर्वतीय शैली के परम्परागत घरों की काष्ठ निर्मित प्रतिकृति भेंट की गई। ‘गंगाजली’ सहकारिता विभाग के अंतर्गत प्रादेशिक को-ऑपरेटिव यूनियन का एक महत्वाकांक्षी उत्पाद है, जिसे देवप्रयाग में तैयार किया गया है।

इस मौके पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी, केंद्रीय राज्य मंत्री अजय भट्ट, पूर्व मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत, त्रिवेन्द्र सिंह रावत, विजय बहुगुणा, काबीना मंत्री सतपाल महाराज, हरक सिंह रावत, बंशीधर भगत, यतीश्वरानंद, मेयर सुनील उनियाल गामा, चुनाव सह प्रभारी लॉकेट चटर्जी, प्रदेश सह प्रभारी रेखा वर्मा, प्रदेश भाजपा अध्यक्ष मदन कौशिक, प्रदेश महामंत्री संगठन अजय कुमार, सुरेश भट्ट सहित अन्य मौजूद रहे।

Related Articles

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
3,876FollowersFollow
0SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img

Latest Articles