लखनऊ: उत्तर प्रदेश में फिर से कंप्लीट लॉकडाउन लगाने की सरकार की फिलहाल कोई योजना नहीं है यह स्पष्ट करते हुए मुख्य सचिव अवनीश अवस्थी ने बताया कि सोशल मीडिया पर अफवाह फैलाई जा रही है कि उत्तर प्रदेश में कम्प्लीट लॉकडाउन लगाने की तैयारी की जा रही है जिसके लिए माननीय हाई कोर्ट के आदेश का हवाला दिया जा रहा है। परन्तु उत्तर प्रदेश सरकार की ऐसी कोई मंशा नही है। उन्होंने कहा कि नागरिक सोशल मीडिया पर चल रही अफवाहों पर ध्यान ना दें।