मुज़फ्फरनगर। उत्तर प्रदेश के मुज़फ्फरनगर जनपद में सरकारी कार्यालय में तैनात एक मुस्लिम महिला के साथ उद्यान अधिकारी द्वारा मारपीट और जबरन जोर जबरदस्ती करने का सनसनीखेज मामला सामने आया है। पीड़ित महिला ने स्थानीय पुलिस ऑफिस में उधान अधिकारी के खिलाफ मारपीट और जबरन मानसिक और शारीरिक शोसन का आरोप लगाया है। पुलिस ने महिला की तहरीर पर आरोपी उधान अधिकारी के ख़िलाफ़ विभागीय जाँच कराकर मुकदमा दर्ज करने के आदेश दिए है।
बतादे की मुज़फ्फरनगर जिला उद्यान विभाग कार्यालय में तैनात मुस्लिम महिला कर्मी से विभागीय अधिकारी द्वारा छेड़छाड़ और रेप के प्रयास जैसे गंभीर आरोपों को लेकर प्रशासन में हलचल है। इस मामले में महिला कर्मी ने जिला उद्यान अधिकारी के खिलाफ पहले भी डीएम से शिकायत की और इसके बाद थाने में तहरीर देते हुए मुकदमा दर्ज करने की मांग की है। महिला की शिकायत पर डीएम ने एडीएम प्रशासन अमित सिंह को मामले की जांच कर रिपोर्ट मांगी है तो वहीं एक अधिकारी पर लगाये गये गंभीर आरोपों को लेकर पुलिस ने एफआईआर दर्ज करने से पहले जांच पड़ताल शुरू कर दी है। इस मामले में उद्यान अधिकारी ने भी महिला और उसके पति के खिलाफ जानलेवा हमला करने के आरोप लगाते हुए कानूनी को लेकर सिविल लाइन थाने में तहरीर दी है। बतादे की जिला उद्यान विभाग के कार्यालय में शहर कोतवाली क्षेत्र के मौहल्ला साउथ खालापार निवासी सनव्वर जहां पत्नी आस मौहम्मद उर्दू अनुवादक/वरिष्ठ सहायक के पद पर कार्यरत हैं। सनव्वर जहां ने सिविल लाइन थाने तहरीर देते हुए बताया कि 4 अक्टूबर की शाम करीब 4 बजे वह उद्यान विभाग के कार्यालय में अपने कक्ष में पर कार्य में व्यस्त थीं। इसी बीच जिला उद्यान अधिकारी सतेन्द्र पाल मान पुत्र गिरवर सिंह उनके कक्ष इसी बीच जिला उद्यान अधिकारी सतेन्द्र पाल मान पुत्र गिरवर सिंह उनके कक्ष में आये और बुरी नीयत से उनको पकड़ लिया। अश्लील हरकत करते हुए बलात्कार करने का प्रयास किया। महिला का आरोप है कि सतेन्द्र पाल उन पर इस आचरण का विरोध करने पर सतेन्द्र पाल ने महिला कर्मी के साथ मारपीट की और आंख, मुंह व कमर पर चोट पहुंचाई। मारपीट के दौरान महिला कर्मी का चश्मा भी टूट गया। मारपीट करते गाली गलौच करने और झूठे मामलों में नौकरी से हटवाने की भी धमकी दी गई। महिला कर्मी का आरोप है कि जब से सतेन्द्र पाल मान ने यहां पर चार्ज संभाला है, तभी से वह बदसलूकी करते आ रहे हैं। इस मामले में उच्चाधिकारियों को भी शिकायत की गई। महिला कर्मी का आरोप है कि जब से सतेन्द्र पाल मान ने यहां पर चार्ज संभाला है, तभी से वह बदसलूकी करते आ रहे हैं। इस मामले में उच्चाधिकारियों को भी शिकायत की गई। महिला ने उद्यान अधिकारी के खिलाफ कानूनी तभी से वह बदसलूकी करते आ रहे हैं। इस मामले में उच्चाधिकारियों को भी शिकायत की गई। महिला ने उद्यान अधिकारी के खिलाफ कानूनी कार्यवाही करने की मांग की। शिकायत मिलने के बाद पुलिस ने महिला कर्मी की शिकायत पर विभागीय अधिकारी खिलाफ मुकदमा दर्ज करने की बात कही है। पीड़ित महिला ने मोदी और योगी सरकार न्याय की गुहार लगाते होते इंसाफ की मांग की है। पीड़ित महिला का आरोप है की उधान अधिकारी पिछले कई वर्षो से विभागीय फर्जीवाड़ा कर धन उगाही कर रहा है। विभाग में कोई अन्य महिला कर्मी नहीं होने के कारन आरोपी पिछले कई वर्षो से पीड़िता के साथ जोर जबरदस्ती करने का प्रयाश करता रहा है विरोध करें पर अधिकारी उसके साथ मारपीट और मानसिक और शारीरिक शोषण करता है।