मुजफ्फरनगर : आज खूबसूरत नजारा देखने को मिला जहां मदीना कॉलोनी मोहल्ले के एक मदरसे दारुल कुरान वसुन्ना में 26 जनवरी के अवसर पर एक प्रोग्राम आयोजित किया गया बच्चों ने अपने शानदार प्रोग्राम दिखाएं किसी ने देश भक्ति पर नजम पढ़ी किसी ने किरात (कुरान) पड़ी किसी ने बयान किया मदरसे के उस्तादों ने भी बच्चों को 26 जनवरी के बारे में बहुत अच्छे से बताया इसी दौरान मुख्य अतिथि के रूप में मुफ्ती अब्दुल कादिर कारी अली साहब ने इस प्रोग्राम का समापन किया इस मौके पर मदरसा हाजा के उस्ताद मुफ्ती मोहम्मद रईस साहब कासमी, मौलाना कासिम साहब रहीम, मास्टर शुएब साहब, मौलाना साबिर साहब रहनिमी, कारी आरिफ साहब कासमी आदि मौजूद रहे।।

