एआईएमआईएम से अतीक की पत्नी को मिलेगा टिकट, लड़ेंगी चुनाव

प्रयागराज। प्रदेश में आगामी 2022विधानसभा चुनाव को लेकर सभी राजनीतिक दल जनता से सम्पर्क तेज कर दिया है। एआईएमआईएम के राष्ट्रीय अध्यक्ष व सांसद असदुद्दीन ओवैसी शनिवार को प्रयागराज पहुंचे। वह करेली स्थित मजीदिया इस्लामिया इण्टर कालेज परिसर में आज एक जनसभा को सम्बोधित करेंगे। वहीं दूसरी तरफ चर्चा है कि पूर्व सांसद अतीक अहमद की पत्नी शाइस्ता परवीन को एआईएमआईएम से टिकट मिलेगा और वह चुनाव लड़ेंगी।

शहर में ओवैसी लगभग ढाई घंटे रहेंगे। जनसभा की तैयारी के लिए शुक्रवार रात एआईएमआईएम के प्रदेश अध्यक्ष शौकत अली यहां पहुंचे और स्थानीय कार्यकताओं से मिले और समीक्षा बैठक की।

एआईएमआईएम में बाहुबली पूर्व सांसद अतीक अहमद और उनके परिवार के शामिल होने की वजह से अतीक का परिवार भी जनसभा को सफल बनाने में जुटा हुआ है। पार्टी के नेताओं का दावा है कि अतीक अहमद के पार्टी में शामिल होने की वजह से प्रयागराज के साथ ही प्रदेश के कई जिलों में इसका असर देखने को मिलेगा। कार्यकर्ताओं ओवैसी के आगमन को लेकर शहर के कई इलाकों की सड़कों पर बैनर और पोस्टर भी लगा दिया है।

आरिफ इक़बाल ने यह भी दावा कि एआईएमआईएम पार्टी सिर्फ प्रयागराज नहीं बल्कि कौशांबी, प्रतापगढ़, फतेहपुर, श्रावस्ती के साथ ही प्रदेश के अलग-अलग जिलों में एआईएमआईएम को मजबूती व बढ़त मिलेगी। अतीक अहमद प्रदेश स्तर के नेता हैं, इसलिये पार्टी के साथ उनके जुड़ने से पूरे प्रदेश में एआईएमआईएम को सीटें मिल सकती हैं। उनका यह भी कहना है पार्टी के जनाधार को देखते हुए भीड़ बढ़ सकती है। बाहुबली पूर्व सांसद अतीक अहमद की पत्नी शाइस्ता परवीन भी शामिल होंगी। प्रदेश अध्यक्ष ने कहा पूर्व सांसद अतीक अहमद का पैगाम भी सुनाया जाएगा।

Related Articles

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
3,876FollowersFollow
0SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img

Latest Articles