हाल ही में एक अनोखी शादी का मामला सोशल मीडिया पर धूम मचाई हुए है। मुंबई के पालघर के तलासरी में 22 अप्रैल को ये अनोखी शादी होने जा रही है और इस शादी में दूल्हा एक है और दुल्हन दो है बात सिर्फ यही नहीं, शादी से पहले ही इनके 3 बच्चे भी हैं।


आपको बता दें कि 26 वर्षीय युवक की शादी चर्चा का विषय बनी हुई है क्योंकि युवक की शादी एक ही मंडप में होने जा रही है और शादी के लिए कार्ड भी छप चुके हैं, जो लोगों में बांटे जा रहे है।


दरअसल, सुतारपाडा निवासी संजय धागडा दो महिलाओं के साथ लिव-इन रिलेशन में रह चुका है और अब वह दोनों से शादी कर रहा है आपको बता दें संजय ऑटो चलाता है, उसका 10 साल से बेबी नाम की एक लड़की से अफेयर था और बिना शादी किए ही दोनों साथ में रहने लगे वहीँ बेबी घर में एक किराना की दुकान चलाती है।
जबकि दूसरी ओर कुछ दिन बाद उसकी स्कूल की एक दोस्त रीना वापी भी उसके साथ लिव-इन रिलेशन में रहने लगी और रीना वापी भी एक कंपनी में नौकरी करती है और दोनों से संजय के तीन बच्चे भी हो गए और बच्चे बड़े होने लगे तो उसने अब दोनों से शादी करने का फैसला किया है और इस फैसले के मद्देनज़र 22 अप्रैल को वह दोनों के साथ शादी करने वाला है।
वहीँ आपको बता दें शादी के कार्ड सोशल मीडिया पर भी वायरल हो गए हैं, जिसके बाद यह शादी काफ़ी चर्चाओं में है और लोगों से कुछ पूछने पर वह एक ही बात कहते हैं कि जब मियां बीबी राजी तो क्या करेंगे काजी? इस अनोखी शादी पर पुलिस का कहना है कि आदिवासी इलाकों में इस तरह के मामले देखने में आते रहते हैं।