पाली। जिले के बगड़ी नगर थाना क्षेत्र में दो विवाहित महिलाओं की मौत हो गई। एक ने गलती से विषाक्त खा लिया, जिसकी सोजत में उपचार के दौरान मौत हो गई तो दूसरी ने घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। पुलिस ने मर्ग दर्ज कर जांच शुरू की हैं।
बगड़ी नगर थानाप्रभारी जीतसिंह ने बताया कि थाना क्षेत्र के करमावास पट्टा गांव निवासी 30 वर्षीय सरिता पत्नी नेमाराम सीरवी के पति व सास किसी कार्य से बाहर गए हुए थे। इस दौरान उसने कमरे में फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। मृतका की करीब छह-सात वर्ष पूर्व नेमाराम से शादी हुई थी। शादी के बाद उसके दो बच्चे थे। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची तथा मर्ग दर्ज कर जांच शुरू की।
दूसरी तरफ थाना क्षेत्र के गुड़ा रामसिंह गांव निवासी 32 वर्षीय कमलादेवी पत्नी नाथूराम नायक ने विषाक्त पदार्थ का सेवन कर लिया। जिससे उसकी तबीयत बिगड़ गई। उपचार के लिए परिजन उसे सोजत अस्पताल लाए। जहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। मृतका के परिजनों ने बताया कि उसने गलती से विषाक्त पदार्थ का सेवन कर लिया था। दोनों ही मामले में पुलिस ने मर्ग दर्ज कर जांच शुरू की।