मुजफ्फरनगर: मुजफ्फरनगर पहुंचे मेरठ जोन के एडीजी लॉ एंड ऑर्डर राजीव सब्बरवाल ने डीएम सेल्वा कुमारी जे व एसएसपी अभिषेक यादव को साथ लेकर भारी पुलिस फोर्स के साथ शहर के भगत सिंह रोड, ईदगाह रोड, शामली रोड, खालापार आदि मुख्य मार्गों पर फ्लैग मार्च निकाला, और साथ ही ड्रोन कैमरे से सुरक्षा व्यवस्थाओ का जायजा लिया।


वहीं एडीजी ने पुलिसकर्मियों से संवाद कर कॉविड 19 के दृष्टिगत स्वयं की सुरक्षा करते हुए ड्यूटी को अंजाम देने की भी बात कही, साथी ही खालापार पहुंचे एडीजी राजीव सभरवाल ने मुस्लिम समाज के गणमान्य लोगों के साथ मुलाकात कर उनकी समस्याओं को जाना, जिसमें मुस्लिम समाज के गणमान्य लोगों ने एडीजी को आश्वस्त किया कि मुजफ्फरनगर में हिंदू मुस्लिम भाईचारा पहले से कायम था, और आगे भी कायम रहेगा, हम यहां की फिजा खराब नहीं होने देंगे, जिसे सुनकर एडीजी ने मुस्लिम समाज के लोगों का आभार जताया।