एलपीजी सिलिंडर को डिलीवरी के वक्त वजन तोल कर ही ले ,बीके शुक्ला

मुजफ्फरनगर जिला पूर्ति अधिकारी बी के शुक्ला का कहना हैं कि एलपीजी सिलिंडर डिलीवरी के वक्त ग्राहकों का वजन तौल कर ही हमेशा रिसीव करना चाहिए अगर डिलीवरी ब्याय गैस सिलेंडर तोल में आना कानी करता हैं तो तुरंत अपने गैस एजेंसी या हम से सम्पर्क कर सकता हैं।विदित हो कि एलपीजी सिलेंडरों से गैस चोरी के मामले अक्सर सामने आते रहते हैं। कई ऐसे मामले सामने आते हैं जिसमें उपभोक्ताओं द्वारा यह शिकायत की जाती है कि सिलिंडर की गैस जल्दी खत्म हो गई जबकि अमूमन ज्यादा दिन तक चल जाता था।

अगर आप भी इस तरह की परेशानी का सामना कर रहे हैं या इससे बचना चाहते हैं तो हमेशा सिलिंडर का वजन तौलकर ही उसे रिसीव करें। ग्राहकों को सिलिंडर डिलीवर करने से पहले गैस गोदाम में सिलेंडर का वजन किया जाता है।

इसके अलावा डिलीवरी ब्वॉय के पास भी तराजू या वजन करने वाली मशीन होती है। ऐसे में आप उसके सामने ही इसे तौल सकते हैं। नियमों के मुताबिक गैस कंपनियों की जिम्मेदारी है कि ग्राहक को डिलीवरी के वक्त सिलिंडर तौल कर दिया जाए।कई ग्राहक इसकी मांग करते हैं लेकिन कई ग्राहक बिना वजन किए सिलिंडर रिसीव कर लेते हैं और बाद में पछताते हैं। वहीं अगर आपको सिलेंडर तौलकर न दिया जाए तो आप अपनी गैस एजेंसी या जिला पूर्ति अधिकारी से सम्पर्क कर इसकी शिकायत दर्ज कर सकते हैं या फिर सीधे तेल कंपनियों को शिकायत पहुंचा सकते हैं

Related Articles

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
3,869FollowersFollow
0SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img

Latest Articles