मुजफ्फरनगर : आज सुबह से ही एसएसपी अभिषेक यादव की अगुवाई में सभी थाना क्षेत्रों में भारी पुलिस फोर्स व आरआरएफ के साथ पैदल गस्त किया गया
जिसमे शाम के वक्त खुद एसएसपी अभिषेक यादव ने डीएम सेल्वा कुमारी जे के साथ मोर्चा संभाला और शहर के सवेदनशील इलाको मीनाक्षी चौक, शहीद चोक, फक्करशाह चोक,प्रेमपुरी चोक,शामली अड्डा चौकी,बघरा तांगा अड्डा,हनुमान चौक, सर्राफा चोक होते हुए,जनपद की ह्र्दयस्थली शिव चोक से अंसारी चोक,से अस्पताल चौराहे पर जाकर खत्म हुआ,पैदल गस्त के दौरान एसएसपी ने खुद खड़े होकर संदिग्ध असामाजिक तत्वों को रोक रोक कर तलासी ली और वही जमकर हड़काया,एसएसपी की कार्यवाही से सवेदनशील इलाको व बाजारों ओर मोहल्लों में हड़कम्प मच गया,जहाँ से भी एसएसपी अभिषेक यादव का लाव लश्कर निकला वहाँ सन्नाटा फेल गया,लोगो ओर महिलाओं ने एक दूसरे से पूछताछ शुरू कर दी की शहर में क्या हुआ,वही एसएसपी ने मुजफ्फरनगर की जनता में कड़ा संदेश दिया कि जनपद में किसी को भी चाहे वो कोई भी हो किसी को कानून के साथ खिलवाड़ नही करने दिया जाएगा, पुलिस जनता की सुरक्षा के लिए है,ओर हमेशा ततपर रहेगी, किसी ने भी सोशल मीडिया पर अफवाहें फैलाने की कोशिश की तो उसके खिलाफ शख्त से शख्त कड़ी कार्यवाही की जाएगी और NSA भी लगाया जाएगा,फ़्लैग मार्च में एसएसपी अभिषेक यादव के साथ डीएम सेल्वा कुमारी जे,एसपी सिटी सतपाल अंतिल,एसडीएम कुलदीप मीणा,सीओ नई मंडी हरीश भदौरिया, सीओ सिटी दीक्षा शर्मा, व वही तीनो थाना इंचार्ज के तीनों थानों की भारी पुलिस फोर्स के साथ साथ आरआरएफ की टुकड़ी भी मौजूद रही