मुजफ्फरनगर: पुरकाजीएसएसपी अभिषेक यादव ने यूपी, उत्तराखण्ड बॉर्डर और पुरकाजी थाने का निरीक्षण किया। एसएसपी ने बॉर्डर पर इंट्री रजिस्टर को चेक कर पुलिस को दिशा निर्देश दिए और थाने पहुचकर स्टाफ के गल्फ और सेनेटाइजर देखे और स्टाफ से हर वक्त कोरोना बचाव हेतू सेनेटाइजर की छोटी सीसी को जेब में रखने के निर्देश दिए।
एसएसपी ने कहा कि लॉकडाउन का उलंघन करने वालो और बाहर से आने वाले व्यक्ति की जानकारी नही देने और पनाह देने वालों के खिलाफ सख्त कार्यवाही होगी जॉएगी।एसएसपी के निरीक्षण के दौरान सीओ सदर कुलदीप कुमार,प्रभारी निरीक्षण सुभाष गौतम,एसएसआई मदन सिंह बिष्ट सहित समस्त स्टाफ मौजूद रहा।