मुजफ्फरनगर: एसडी कॉलेज मुजफ्फरनगर में राष्ट्रीय सेवा योजना के विशेष शिविर के द्वितीय दिवस का शुभारंभ प्राचार्य एसoसीo वार्ष्णेय वह कार्यक्रम अधिकारी डॉ बबीता गुप्ता ने मां सरस्वती के शिक्षण दीप जलाकर किया। रक्त संग्रह के लिए भगवानपुर चैरिटेबल ट्रस्ट, ब्लड बैंक व वसुंधरा, गाजियाबाद के डॉक्टर राहुल यादव और उनकी टीम आई। रक्तदान की गतिविधि का प्रारंभ 10:00 बजे से किया गया। एसडी कॉलेज के सभी सेवक व सेविकाओं ने तथा अन्य दाताओं को भी इस आयोजन में शामिल किया गया। इस शिविर में रक्तदान ना दे सकने वालों को अगले रक्तदान शिविर का आश्वासन दिया गया। प्रत्येक दाता को कृतज्ञता के प्रतीक के रूप में प्रशस्ति पत्र एवं उपहार दिया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि नगर के विधायक कपिल देव एवं डॉ पंकज अग्रवाल ने रक्तदान के महत्व को बताया। उन्होंने बताया कि रक्तदान एक महादान है। जिससे हम किसी का जीवन बचा सकते हैं। महाविद्यालय प्राचार्य डॉक्टर एसoसीo वार्ष्णेय ने रक्तदान शिविर में स्वयं सेवक एवं सेविकाओं को रक्तदान के लिए संबोधित किया और कहा कि रक्तदान करने से शरीर में कोई कमजोरी नहीं आती अपितु शरीर का विकास होता है। इस अवसर पर कार्यक्रम अधिकारी डॉ बबीता गुप्ता ने किए जाने वाले रक्तदान शिविर के लिए जनसाधारण को सूचित किया। इस अवसर पर डॉ निशा अगरवाल, डॉ विकास वर्मा, डॉ गौरव यादव, धीरज गिरकर, डॉ पल्लवी गर्ग, अभिषेक गोयल, विकास कुमार, मीनाक्षी भारद्वाज, अंजलि कश्यप, रवि सैनी, अनुज गर्ग, राहुल मिश्रा, सोनाक्षी धीमान, गीता आदि का योगदान रहा।
Latest article
कांग्रेस को शाहनवाज़ आलम जैसे माइनॉरिटी अध्यक्ष की थी जरूरत, प्रियंका गांधी की मेहनत...
फरमान अब्बासी लेखक✍🏻 कामयाबी घर बैठे सोचने से नहीं मिलती बल्कि उसे पाने के...
एक ऐसा नेता जो 24 साल की उम्र में विधायक बना, मायावती से पहले...
सन 1980 में 40 साल पहले महज 24 साल की उम्र में पहली बार मुज़फ्फरनगर की जानसठ विधानसभा से विधायक बने, सन...
कोरोना का टिका का कोई साइड इफ़ेक्ट नही : अजय राय
कोरोना संकमण को लेकर जहां देश व दुनिया संकट से झुझ रहा है। जिससे कि जिंदगी पूरी तरह...
कांग्रेस को शाहनवाज़ आलम जैसे माइनॉरिटी अध्यक्ष की थी जरूरत, प्रियंका...
फरमान अब्बासी लेखक✍🏻 कामयाबी घर बैठे सोचने से नहीं मिलती बल्कि उसे पाने के...