ऑल इंडिया पैग़ाम ए इंसानियत गाजीपुर ने फिर कायम की मानवता की सेवा की मिसाल

मानवता की सेवा को अपना परम उद्देश्य मानने वाली संस्था ऑल इंडिया पयामे इन्सानियत फोरम ग़ाज़ीपुर यूनिट के साथियों द्वारा इस झुलसा देने वाली गर्मी में आज शुक्रवार को शहर ग़ाज़ीपुर के एम.ए.एच.इंटर कॉलेज तिराहे पर मज़दूरों और राहगीरों के मध्य निःशुल्क बिस्कुट और ठंडा पानी वितरित किया गया।

इस पुण्य कार्य की सभी ने सराहना की और इसे निरन्तर करते रहने की अपील की।
इस अवसर पर एहतेशाम अंसारी,आज़म अंसारी,आरिफ़,मुहम्मद समीर,अबुल कलाम,क़ुतुबुद्दीन,अनस हबीब क़ासमी,ज़ैद,शुऐब और संस्था के संयोजक नजमुस्साकिब अब्बासी नदवी आदि मौजूद थे।
इस अवसर पर फोरम के वालंटियर्स ने कहा कि मानवता की सेवा ही हमारा परम् उद्देश्य है। इस तरह के आयोजन हमें एक दूसरे की तकलीफों और आवश्यकताओं को समझने और उनके निराकरण में अपना हर सम्भव सहयोग प्रदान करने की प्रेरणा देते हैं।

फोरम का परिचय कराते हुए वालंटियर्स ने बताया कि विश्वविख्यात विद्वान हज़रत मौलाना अली मियाँ नदवी रह. द्वारा सन् 1974 ई० में “अखिल भारतीय मानवता का संदेश अभियान” की स्थापना की गई थी। फोरम अपने स्थापना दिवस से ही निरन्तर देशवासियों में आपसी प्रेम, सद्भावना और सौहार्द को सुदृढ़ करते हुए देशवासियों को राष्ट्रसेवा में सहयोग प्रदान करने के लिए प्रेरित करता आ रहा है। फोरम की ओर से देश के विभिन्न राज्यों के सरकारी अस्पतालों में साप्ताहिक फल वितरण, जेल व अन्य स्थानों पर चिकित्सा शिविर,रक्त-दान शिविर,आहार वितरण,ठण्डियों में कम्बल वितरण,गर्मियों में निःशुल्क प्याऊ,वृक्षारोपण,ग़रीब गांव को गोद लेना,कैरियर गाइडेंस प्रोग्राम,कार्नर मीटिंग,सेमीनार,वृद्धा आश्रम विज़िट,पुस्तक मेला एवं विभिन्न प्रतियोगिता आदि का आयोजन समय-समय पर किया जाता है।

Related Articles

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
3,785FollowersFollow
0SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img

Latest Articles