अबुधाबी में इस्लामी सहयोग संगठन (OIC) के देशों के विदेश मंत्रियों की बैठक में भारत की विदेश मंत्री सुषमा स्वराज का भाषण शुरू होते ही उन्होंने आंतकवाद पर जोर देते हुए कहा कि OIC देशों से भारत के हमेशा से अच्छे रिश्ते हैं। उन्होंने कहा- भारत की लड़ाई आतंक के खिलाफ है किसी धर्म के खिलाफ नहीं। इस्लाम धर्म की तारीफ में उन्होंने कहा इस्लाम धर्म शांति सिखाता है सुषमा ने आगे कहा आतंकवाद जिंदगियों को नष्ट कर रहा है, आंतकवाद का दायरा बढ़ रहा है, हमें आतंकवाद को पनाह देने वाले देशों को समझाना होगा।
आपसे बता दें सुषमा भारत की और से इस बैठक में विशेष अतिथि के तौर पर शामिल हुई हैं ऐसा पहली बार है जब भारत को ओआईसी की बैठक में बतौर ‘मुख्य अतिथि’ आमंत्रित किया गया है सुषमा स्वराज को मुख्य अतिथि का न्योता मिलने के बाद पाकिस्तान ने इस बैठक का बॉयकॉट कर दिया और शाह महमूद कुरैशी ने यूएई से सुषमा स्वराज को मुख्य अतिथि बनाने के फैसले पर पुनर्विचार करने की मांग की थी लेकिन पाक विदेश मंत्री की मांग को यूएई ने ठुकराते हुए शुषमा को विशेष अतिथि बना दिया। वाही खबर ये भी मिली है के ओआईसी में पाकिस्तान की कुर्सी खाली नजर आई। आते पाकिस्तान की ओर से ओआईसी में कोई शामिल नहीं हुआ।