दर्दनाक सड़क हादसा
,, मुजफ्फरनगर: जनपद में ओवरलोड ट्रक ने भैंसा बुग्गी में जोरदार टक्कर मार दी। इस दर्दनाक हादसे में पिता पुत्री की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई सबकी बुजुर्ग लोग घायल हो गया। हादसे की सूचना मिलते ही गुस्साए ग्रामीणों ने शाहपुर-मुजफ्फरनगर मार्ग पर ट्रक में तोड़फोड़ करने के दौरान जाम लगा दिया। सूचना मिलते ही मौके पर प्रशासनिक अधिकारी और भाजपा विधायक पहुँचे और लोगों को आर्थिक सहायता का आश्वासन देकर जाम खुलवाया।


वीओ,,दरअसल मामला शाहपुर थाना क्षेत्र के मुजफ्फरनगर शाहपुर रोड का है जहां काकड़ा निवासी एक किसान का परिवार शाहपुर में अपने भैंसा बुग्गी से काम के लिए आ रहा था। तभी रास्ते में पीछे से आए अनियंत्रित ओवरलोड ट्रक ने भैंसा बुग्गी में जोरदार टक्कर मार दी। इस हादसे में भैंसा बुग्गी में सवार तीन लोगों में से दो लोगों की मौके पर दर्दनाक मौत हो गई जबकि एक बुजुर्ग गंभीर रूप से घायल हो गया। हादसे के बाद गुस्साए ग्रामीणों ने शाहपुर मुजफ्फरनगर मार्ग पर जाम लगा दिया और ट्रक में जमकर तोड़फोड़ की। सड़क पर जाम और तोड़फोड़ की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस और ग्रामीणों के बीच नोकझोंक हुई। बाद में भाजपा विधायक उमेश मलिक जाम में पहुंचकर गुस्साए ग्रामीणों को शांत किया और मृतक किसान के परिवार को मुख्यमंत्री राहत कोष से आर्थिक सहायता दिलाने का आश्वासन दिया।