औरैया। राष्ट्रपिता महात्मा गांधी व लाल बहादुर शास्त्री जी की जयंती पर शनिवार की सुबह जिला प्रेस क्लब भवन में झंडारोहण किया। कार्यक्रम में जिला प्रेस क्लब के अध्यक्ष सुनील गुप्ता ने महात्मा गांधी जी के विचारों और देश की आजादी में उनके द्वारा दिए गए योगदान को याद करते हुए लोगों से स्वच्छता की अपील की।
महामंत्री गौरव श्रीवास्तव ने महात्मा गांधी के बताए रास्ते पर चलने की अपील की। उन्होंने बताया कि गांधी जी ने कहा था कि स्वच्छता राजनीतिक स्वतंत्रता से अधिक महत्वपूर्ण है। साथ ही उन्होंने कहा कि देश के पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री के योगदान को देश भुला नहीं सकता। इस मौके पर एक विचार गोष्ठी का आयोजन भी किया, जिसमें लोगों ने अपने-अपने विचार रखें और स्वच्छता की अपील की।
इस मौके पर प्रेस क्लब के वरिष्ठ पत्रकार राजेंद्र आर्य, दीपेंद्र सिंह, दीपू गुप्ता, आशीष तिवारी, शैलेन्द्र मोहन तिवारी, कार्यालय प्रभारी हिमांशू विश्नोई, प्रदीप राजपूत, मोहित अवस्थी, लव अवस्थी, महेंद्र चतुर्वेदी, उमंग, मोहित सहित तमाम पत्रकार व आसपास के लोग मौजूद रहें।